Gold Silver

बीकानेर: शहर में इस जगह स्थित होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर: शहर में इस जगह स्थित होटल में ले जाकर युवती से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक महिला को सहकर्मी की ओर से होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और अश्लील क्लिप बनाकर धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। युवती की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। उसके साथ ऑफिस में हितेश नाम का युवक भी काम करता था। सहकर्मी होने के कारण उसे जान पहचान हो गई और बातचीत होने लगी। बाद में वह मोबाइल पर भी बात करने लगा। इस दौरान पिछले साल 23 जनवरी को हितेश ने एक क्लाइंट से मिलने के बहाने शाम को 5 बजे रानी बाजार स्थित होटल में बुलाया। वहां उसने कोल्डड्रिंक में नशा दिया जिससे वह बेहोश हो गई। हितेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील क्लिप बना ली। होश में आने पर वह हितेश ने अश्लील क्लिप वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल किया। कोटगेट थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसएचओ मनोज शर्मा करेंगे।

Join Whatsapp 26