Gold Silver

संदिग्ध अवस्था में बच्चे की मौत, शव मोर्चरी में रखवाया

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक बच्चे की संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक बच्चे का नाम जीतू बताया जा रहा है। जिसकी संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। फिलहाल शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह के अनुसार बच्चे की मौत हुई है, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मौत किन कारणों के चलते हुई है, ऐसे में मामला अभी संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। ऐसे में शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, सुबह पोस्टमार्टम करवाने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। दरअसल, कुछ लोग बच्चे को अचेत अवस्था में पीबीएम अस्पताल लाये थे, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Join Whatsapp 26