Gold Silver

रक्षाबंधन को लेकर ट्रेन और बसों में बढ़ी यात्रियों की भीड़, सोमवार रात 12 बजे से महिलाओं को रोडवेज में मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा

खुलासा न्यूज बीकानेर। सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मेले जैसा माहौल है। पैसेंजर की बढ़ती भीड़ को देखकर रेलवे और राजस्थान राज्य परिवहन निगम की ओर से व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद की गई हैं। स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। इसके बावजूद ट्रेनों और बसों में यात्रा करने वालों की संख्या के आगे ये व्यवस्थाएं नाकाफी दिखी। बीकानेर के प्रमख बस स्टैंड्स समेत अन्य जगहों पर बसों के लिए लोगों की काफी भीड़ पहुंच रही है।लोकल रूटों पर बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। प्राइवेट बसों के लिए भी यात्री लाइन लगाकर टिकट खरीदते नजर आए। रोडवेज की ओर से 23 अतिरिक्त बसों को लगाने के बाद भी यात्रियों को बसों मे खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है। अभी त्योहार में दो दिन बचे है। लेकिन रोडवेज की ओर से रक्षाबंधन पर महिलाओं के फ्री यात्रा को लेकर कोई तैयारी नजर नहीं आई।

ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग

रेलवे स्टेशन पर भी यात्री ट्रेनों के इंतजार में दिखे। भीड़ के कारण उन्हें भी गेट पर खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। आरपीएफ के जवान भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात दिखे। दिल्ली, जयपुर, मुंबई, भरतपुर, आगरा, कोटा की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी-लंबी वेटिंग लिस्ट है। ऐसे में कई लोगों को जनरल कोच से ट्रैवल करना पड़ रहा है। इससे जनरल बोगियों में यात्रियों की संख्या बड़ गई है। जनरल टिकट के लिए लोगों की लंबी लाइनें दिखी। भीड़ के कारण न तो ट्रेनों में जगह मिली और न ही बसों में। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए बसों में फ्री यात्रा

रक्षाबंधन के मौके पर 19 अगस्त को राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाएं फ्री यात्रा कर सकेंगी। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश की सभी महिलाएं/बालिकाएं राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से संचालित सभी कैटेगरी की बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी। फ्री यात्रा की सुविधा एसी, वॉल्वो, और ऑल इंडिया परमिट की बसों में लागू नहीं होगा।

आदेश के अनुसार राज्य की सीमा में सभी महिलाओं को कंडक्टर फ्री टिकट जारी करेंगे। यह टिकट इलेक्ट्रॉनिक टिकट इसुइंग मशीन से जारी करेंगे। मशीन नहीं होने की स्थिति में फ्री टिकट बुक पर महिला या बालिका यात्री के साथ ट्रैवल की तारीख भी नोट करेंगे। फ्री यात्रा केवल एक दिन के लिए मान्य होगी। निशुल्क यात्रा 19 अगस्त रात 12 बजे से अगले 24 घंटे तक मान्य होगी। इसके लिए यात्रा करने वाली महिलाएं पहले से रिजर्वेशन भी करवा सकेंगी।

Join Whatsapp 26