
बिना मां-बाप की बच्ची के साथ भुआ ने की दरिंदगी, शरीर को जगह-जगह गर्म चिमटों से दागा







खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के लूणकरणसर कस्बे से मार्मिक खबर सामने आई है। जहां बिना मां-बाप की नौ वर्षीय बच्ची के साथ अपनी भुआ ने इतनी दरिंदगी कि वह स्कूल में सही ढंग से बैठ नहीं पाई। इसका पता जब स्कूल शिक्षकों चला तो उन्होंने बच्ची से पूछताछ की। इस पूछताछ में बच्ची ने अपने साथ अपने ही घर में हो रही दरिंदगी को बयां किया। उसके बाद शिक्षकों ने टाईगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ को फोन कर घटना के बारे में बताया। महिपाल सिंह राठौड़ स्कूल पहुंचे और बच्ची से आपबीती जानते हुए पुलिस व चाइल्ड हेल्प लाईन संस्था को अवगत करवाया। फिलहाल बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है। महिपाल सिंह के अनुसार बच्ची की उम्र महज नौ साल है। माता-पिता दोनों इस दुनियां से चले गए। ऐसे में बच्ची अपनी भुआ के पास रह रही थी। भुआ बच्ची को न केवल टॉर्चर करती थी बल्कि उसके शरीर को जगह-जगह गर्म चिमटें से दाग कर दिए। बच्ची के साथ बेहरमी से मारपीट व दरिंदगी की गई है। इस घटना से बच्ची पूरी तरह से सहमी व डरी हुई है। जिसका अब ईलाज करवाया जा रहा है। राठौड़ ने बताया कि बच्ची को इस प्रकार की यातना दी गई जिससे वह स्कूल में सही ढंग से बैठ नहीं पा रही थी। शिक्षकों ने कारण पूछा तो बच्ची ने आपबीती बताई। फिलहाल बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है, उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।


