
फिर आ गई राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी






फिर आ गई राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर। मानसूनी परिसंचरण तंत्र आज दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है। ऐसे में जैसलमेर जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ जिलों में छुटपुट बारिश हो सकती है। अभी-अभी आइएमडी ने कई जिलों को लेकर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन घंटे के अंदर राजस्थान की राजधानी जयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा तथा जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां आइएमडी ने आगामी तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।


