Gold Silver

सडक़ पार कर व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, जुआ खेलते सात जनों को पकड़ा

सडक़ पार कर व्यक्ति को वाहन ने मारी टक्कर, जुआ खेलते सात जनों को पकड़
बीकानेर। रोड़ क्रॉस करते समय एक व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। घटना नापासर थाना क्षेत्र की जयपुर रोड़ की है। जहां फैक्ट्री में काम करने वाला व्यक्ति पैदल रोड़ को क्रॉस कर रहा था, इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। नापासर थानाधिकारी जसवीर के अनुसार मृतक सेरुणा का रहने वाला है। जो रोड़ क्रॉस कर रहा था और इस दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, आगे की कार्रवाई परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

पुलिस ने हाइवे किनारे रोही में मारी रेड, सात जनों को जुए खेलते पकड़ा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हाइवे किनारे स्थित गांव बिग्गा की रोही में अचानक रेड मारी और जुआ खेलते सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनसे 2730 रूपए नगद और ताश के पत्ते बरामद किए। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में पवन कुमार तापडिय़ा, नरेशनाथ जोगी, शंकरलाल बावरी, दीपाराम जाट, धर्मपाल नाथ जोगी, सुलेमन नाथ जोगी और मालाराम बावरी शामिल हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हेतराम को सौंप दी है।

Join Whatsapp 26