चोरों ने एक साथ पांच घरों में घुसकर लाखों रुपये की नगदी, जेवरात पार कर ले गये, परिवार पूरी तरह से हुए आहत

चोरों ने एक साथ पांच घरों में घुसकर लाखों रुपये की नगदी, जेवरात पार कर ले गये, परिवार पूरी तरह से हुए आहत

चोरों ने एक साथ पांच घरों में घुसकर लाखों रुपये की नगदी, जेवरात पार कर ले गये, परिवार पूरी तरह से हुए आहत
बीकानेर। बीती रात क्षेत्र के गांव कुंतासर में चोरों ने जमकर धमाचौकड़ी मचाई। यहां एक ही गली में स्थित पांच मकानों में चोरों ने कटर से ताले, ग्रिल तोड़ डाले। एक घर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। ये परिवार बुरी तरह से आहत हुआ है और शिवजी के मंदिर निर्माण में चंदे की राशि सहित लाखों की नगदी व गहने चोरों ने लूट लिए है। अलसुबह वारदात का पता चलने पर घर में कोहराम मच गया और आस पास के पड़ोसियों ने आकर संभाला। ओमप्रकाश पुत्र केशराराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते बताया कि कुंतासर के आबादी क्षेत्र में उसका घर है। जहां बीती रात उसके पिता करीब पौने दो बजे उठे तक तक उनके घर कोई चोरी नहीं हुई थी। उसके बाद करीब 3 बजे चोर उसके घर में घुसे और ताले तोडक़र घर से जेवराती सामान व नगदी दो लाख दस हजार चोरी कर ले गए। चोरों ने तीन संदूक, दो अलमारियों के ताले तोड़े और 2 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी सोने की गलसरी, 1 जोड़ी सोने के टड्डे, 10 सोने की अगुंठियां, एक सोने की रखड़ी ले गए। ग्रामीणों ने चोरों के पैरे व गाड़ी के निशानों को ढककर पुलिस को मौके पर बुलाया।
पांच घरों में घुसने का प्रयास।
शातिर और पेशेवर चोरों ने ओमप्रकाश जाट के घर की दीवार से लगते मकान सोहनलाल पुत्र उदाराम सहू के घर में पीछे से ग्रील तोडक़र घुसने का प्रयास किया। उनके घर में एक बैड में से सामान बिखेरा परंतु हाथ कुछ नहीं लगा और शेष सभी कमरे अंदर से बंद होने के कारण बाल बाल बच गए। वहीं सोहनलाल के ही परिवार के मालाराम पुत्र लाधूराम सहू, गणेशाराम पुत्र हेमाराम सहू के घर में भी ताले, छत के शीशे, पीछे के दरावाजों की ग्रील तोडक़र घुसने के प्रयास किए। इसी गली में इन मकानों से आगे स्थित मांगीलाल पुत्र गोपालराम जांगू के मकान में भी घुसने का प्रयास किया।
पूरे गांव में गुस्से व आतंक का माहौल।
कुंतासर गांव में ही नहीं आस पास के गांवो में भी वारदात की चर्चा हो रही है। वहीं पूरे गांव में लोग सकते में आ गए है। ग्रामीणों में वारदात के विरोध में गुस्सा है और चोरों का आतंक भी है। ग्रामीण पुलिस से चोरों को पकडक़र नगदी व गहने बरामद करवाने की मांग कर हैं। ग्रामीण रात्रि सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हो गए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |