
राजस्थान के 22 जिलों में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट






राजस्थान के 22 जिलों में आज भी झमाझम बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून ने डेढ़ माह पहले ही पूरे सीजन की बारिश का कोटा पूरा कर दिया। वहीं, जयपुर में बुधवार शाम हुई तीन घंटे की बरसात में पूरा शहर डूबा सा नजर आया। सचिवालय, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, परकोटे का क्षेत्र सहित शहर के सभी इलाकों में दो-तीन फीट पानी भर गया। शहरवासी करीब चार-पांच घंटों तक अलग-अलग इलाकों में दो-तीन किलोमीटर लंबे जाम में फंसे रहे। जयपुर में एक अगस्त से लगातार बारिश का दौर जारी है। करीब 15 दिन में प्रशासन जलजमाव से बचाव को लेकर कोई पुख्ता प्लानिंग नहीं कर सका है। वहीं, पूरे प्रदेश में दक्षिणी राजस्थान के 10 जिलों को छोड़ दें तो लगभग सभी जिलों में इस बार औसत पानी बरसा है। इधर, मौसम विशेषज्ञों का दावा है कि प्रदेश में 17 अगस्त से बारिश का दौर धीमा हो जाएगा। हालांकि, आज भी जयपुर सहित 22 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट (हल्की से मध्यम) जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के उत्तर-पूर्वी हिस्से पर अब भी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (परिसंचरण तंत्र) मौजूद है। मानसून ट्रफ लाइन अब भी अपनी नॉर्मल पॉजिशन से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के कारण आज भरतपुर, जयपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 16-17 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।


