
बीकानेर: इस जगह बारिश से मकान गिरा, 4 भेड़ और 1 बकरी की मौत





बीकानेर: इस जगह बारिश से मकान गिरा, 4 भेड़ और 1 बकरी की मौत
बीकानेर। बरसात से बिरमसर गांव में डुकिया का मकान गिरने से चार भेड़ों और एक बकरी की मौत हो गई। हादसे में पांच से छह मवेशी घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह घटना अचानक हुई जब लगातार बारिश से मकान कमजोर हो गया था। मवेशियों के मालिक ने बताया कि उन्हें मवेशियों को बाहर निकालने का मौका भी नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर मलबे में दबे मवेशियों को निकालने का प्रयास किया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी पशु चिकित्सालय में भेजा गया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



