
स्कूलों में प्रवेश को लेकर तीसरी बार बढ़ी तिथि, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे आवेदन






स्कूलों में प्रवेश को लेकर तीसरी बार बढ़ी तिथि, अब इतनी तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
बीकानेर। प्रदेश के सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक में प्रवेश 31 अगस्त तक किए जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। शिक्षण सत्र 2024-25 में नामांकन वृद्धि तथा अनामांकित ड्रॉप आउट छात्र-छात्राओं को स्कूलों से जोड़ने के लिए अंतिम तिथि 15 अगस्त से बढ़ाकर 31 अगस्त की गई हैं। प्रवेश तिथि तीसरी बार बढ़ाई गई है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पहली से आठवीं तक की कक्षाओं में प्रवेश पूरे सत्र होंगे।


