
सदर थाना क्षेत्र में दीवार में घुसी पिकअप, 9 लोग हुए घायल






सदर थाना क्षेत्र में दीवार में घुसी पिकअप, 9 लोग हुए घायल
चूरू। सदर थाना क्षेत्र में ढाणी मुनीमजी के पास संतुलन बिगड़ने से पिकअप दीवार में घुस गई। जिससे पिकअप में सवार नौ घायल हो गये। घायलों को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी पुलिस भी इमरजेंसी वार्ड पहुंची और घायलाें की जानकारी ली। जानकारी सामने आया कि भोलूसर गांव के लोग गांव ढाणी मुनीम जी में किसी की मौत हो गई थी। हादसे के शिकार सभी लोग उसकी गमी में शामिल होने के लिए आये थे। जब वे वापस गांव लौट रहे थे तो ढाणी मुनीम जी के पास सड़क पर बरसाती पानी भरा हुआ था। जिसमें पिकअप फिसल गई और सड़क किनारे बनी हुई दीवार में घुस गई। हादसे में पिकअप में सवार भोलूसर निवासी मोहनलाल (40), सुशील कुमार (38), देबूराम (42), संदीप कुमार (24), तुलसी देवी (62), राधा देवी (60), सांवरमल (35) ढाणी मुनीमजी निवासी सोहनलाल (72), कानाराम (38) घायल हो गये। घायलों को ढाणी मुनीमजी निवासी मामचंद ने पिकअप से अस्पताल पहुंचाया। घायलों की हालत स्थिर है। सभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


