दर्दनाक हादसा : दीवार के गिरने से दो की मौत, एक घायल

दर्दनाक हादसा : दीवार के गिरने से दो की मौत, एक घायल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर शहर के सूरतगढ़ रोड बाइपास के नजदीक एक प्राइवेट कॉलोनी में बुधवार को दीवार गिरने से एक महिला और नाबालिग की मौत हो गई। जबकि महिला का पति घायल हो गया। हादसा बुधवार दोपहर हुआ। हादसा होते ही आसपास काम कर रहे मजदूरों ने घायल और मृतकों को संभाला। घायल को श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, मृतकों के शव सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए। नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम करवाकर इसे परिजनों को सौंप दिया गया। जबकि महिला के शव का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह करवाया जाएगा।

 

यह था मामला
शहर के सूरतगढ़ रोड बाइपास के नजदीक जीके स्ट्रीट मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। मार्केट में अलग-अलग विंग में दुकानें बन रही हैं। बुधवार दोपहर इस मार्केट की एफ-1 दुकान में जमीन में खुदाई करके दीवार बनाई जा रही थी। इस दीवार के निर्माण में कई मजदूर लगे थे। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर गिर गई। इससे इसके नीचे काम कर रहा मजदूर अजय (16) और महिला मजदूर निशा (20) दब गए। दोनों के नजदीक ही निशा का पति अजीत भी काम कर रहा था। दीवार गिरने के दौरान अजीत ने निशा को खींचने की कोशिश की। लेकिन इस प्रयास में वह भी घायल हो गया। ईंटे उस पर भी आकर गिरीं। तीनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहां हॉस्पिटल स्टाफ ने निशा और अजय के शव सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। जबकि निशा के पति अजीत को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |