जोधपुर हाईकोर्ट हृदय रोग जांच कैंप का आयोजन, बीकानेर के इस डॉक्टर व उनकी टीम ने दी सेवाएं

जोधपुर हाईकोर्ट हृदय रोग जांच कैंप का आयोजन, बीकानेर के इस डॉक्टर व उनकी टीम ने दी सेवाएं

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जोधपुर राजस्थान हाई कोर्ट में हृदय रोग जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य लोगों में हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर चिकित्सा सुविधा प्रदान करना था। कैंप में प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर बाबूलाल स्वामी आयुष्मान हार्ट केयर सेंटर बीकानेर और उनकी टीम ने वहां उपस्थित लोगों की ह्रदय जांच की। उन्होंने ब्लड प्रेशर कोलेस्ट्रॉल लेवल और एक फाइब्रॉस कैन जैसी जांच की। इसके साथ ही दिल की बीमारियों के लक्षण बचाव के उपाय एवं जीवन शैली में बदलाव के बारे में भी जानकारी दी गई। अधिकांश लोग इस पहल से संतुष्ट दिखे और इस तरह के कैंप में आयोजन की शरण की आयोजकों ने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इस कैंप में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सीपीआर की सही विधि और इसके जीवन रक्षक महत्व के बारे में बताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |