Gold Silver

पकड़े जाने के डर से गाड़ी को तेज गति से भगाया, आगे जाकर मारा पलटा, आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनडीपीएस मामले में फरार आरोपी को पांचू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार एनडीपीएस एक्ट में फरार वांछित आरोपी रामनिवास पुत्र दानाराम उम्र 23 वर्ष निवासी झाङेली पुलिस थाना जसरासर हाल तिलक नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 10 अगस्त 2024 को थानाधिकारी द्वारा उङसर फांटा के पास गस्त की जा रही थी। दौराने गस्त एक सफेद रंग की कैम्पर गाङी सङक किनारे एक लाईट जलाकर खङी दिखाई दी। जिसको पुलिस ने चैक करना चाहा तो चालक कैम्पर को स्टार्ट कर तेज गति से नोखा जसरासर हाईवे की तरफ भगाने लग गया। भगाते समय उक्त कैम्पर गाङी पलट गई। गाङी में तीन अज्ञात व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर खेतो में भागने में सफल हुए। गाङी में तलाशी ली गई तो गाङी मे अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त होना पाया गया। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी द्वारा शुरू किया। उक्त प्रकरण में दौराने अनुसंधान रामकेश मीणा उनि थानाधिकारी पांचू मय टीम द्वारा संदिग्ध स्थानों पर तलाश की गई तथा मुखबीर मामुर किये गये। संदिग्ध अज्ञात अभियुक्त रामनिवास पुत्र दानाराम उम्र 23 वर्ष निवासी झाङेली पुलिस थाना जसरासर हाल तिलक नगर को पूछताछ के लिए दस्तयाब किया गया और अनुसंधान व पूछताछ में आरोपी को ट्रेश आउट कर गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26