हर घर तिरंगा अभियान के तहत सिंथेसिस ने वितरित किये तिरंगे

हर घर तिरंगा अभियान के तहत सिंथेसिस ने वितरित किये तिरंगे

खुलासा न्यूज बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस संस्थान के निदेशक मनोज बजाज व डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि स्वाधीनता दिवस की वर्षगांठ के अवसर पर इस वर्ष दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त तक की अवधि में ”हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत संस्थान द्वारा विद्यार्थियों को तिरंगा वितरित किया गया व विद्यार्थियों को तिरंगे फहराने के साथ शपथ दिलवाई गई की में भारत के विकास और प्रगति के लिए खुद को समर्पित करूंगा इसके साथ ही तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर  http://www.harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करने की जानकारी दी गई। प्रशासनिक निदेशक जेठमल सुथार ने बताया कि बीकानेर जिला प्रशासन के साथ हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि सभी संस्थान हर घर तिरंगा अभियान के तहत राष्ट्रीय ध्वज को अपने घरों व कार्योलयों में लगाने व आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में हर घर तिरंगा अभियान की शपथ दिलवाते हुए एक फोटो प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। सिंथेसिस संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में चलने वाले सभी हॉस्टल व पीजी में भी तिरंगा वितरण किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |