फिरौती के मामले में इस ज्वैलरी व्यवसायी का नाम आया सामने,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

फिरौती के मामले में इस ज्वैलरी व्यवसायी का नाम आया सामने,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

फिरौती के मामले में इस ज्वैलरी व्यवसायी का नाम आया सामने,नहीं देने पर जान से मारने की धमकी
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने शहर के जाने माने ज्वैलरी व्यवसायी को फोन करके धमकाया और करीब 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है। नहीं देने पर परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी है।  कन्हैया लाल सोनी निवासी सोफिया स्कूल के पास को गैगस्टर रोहित ने सोनी को दो दिन का टाइम दिया गया है। गैंगस्टर रोहित की ओर से व्यवसायी सोनी को धमकी देकर फिरौती मांगने का एक और मामला सामने आया है। एक बार फिर गैंगस्टर ने सर्राफा व्यवसायी सोनी को टारगेट किया है।  11 अगस्त को दोपहर 12.25 बजे रोहित ने विदेशी नंबर से व्यवसायी को व्हाट्सअप कॉल किया उसे जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए मांगे। बाद में व्यवसायी के व्हाट्सअप पर वाइस मैसेज भेजा। मैसेज में रोहित ने व्यवसायी के बीकानेर-जयपुर में शो-रूम की जानकारी देते हुए परिजनों को मारने की धमकी दी। उसने व्यवसायी को दो दिन का समय देते हुए संपर्क करने के लिए कहा। व्यवसायी से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई है। गैंगस्टर की कॉल और वाइस मैसेज से व्यवसायी दहशत में है। गौरतलब है कि विदेश में बैठा गैंगस्टर रोहित और उसकी गैंग के लोग सक्रिय हैं जो आपराधिक वारदातों के अलावा व्यवसायियों को धमकाकर उनसे करोड़ों रुपए की फिरौती वसूल रहे हैं। ज्यादातर सर्राफा व्यवसायी, हवाला का कारोबार करने वाले, क्रिकेट बुकी और सटोरिए सहित बड़े कारोबारियों को टारगेट किया जा रहा है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |