Gold Silver

इस कॉलोनी में फिर भर गया पानी, हालात यह की लोग घरों से भी नहीं निकल सके बाहर

इस कॉलोनी में फिर भर गया पानी, हालात यह की लोग घरों से भी नहीं निकल सके बाहर

बीकानेर। बल्लभ गार्डन क्षेत्र में मंगलवार सुबह गंदे पानी को रोकने के लिए बनाई हुई मिट्टी की पाल फिर टूट गई। पाल टूटने से एकत्र गंदा पानी आस पास के आवासीय क्षेत्रों तक पहुंच गया व मकान गंदे पानी से घिर गए। बड़ी मात्रा में तेज बहाव के साथ आवासीय क्षेत्रों की ओर पहुंचे पानी के कारण अनेक मकानों से लोगों को बाहर निकलने तक का भी मौका नहीं मिला व अनेक परिवारजन घरों में ही दुबके रहे। क्षेत्र में करीब दो किमी एरिया में गंदा पानी फैल गया व शाम तक पानी का बहाव जारी रहा।पाल टूटने की सूचना मिलते ही नगर निगम की ओर से मौके पर जेसीबी मशीने और डंपर भेजे गए। पानी बड़ी मात्रा में होने के कारण टूटी पाल तक पहुंचना मुश्किल बना रहा। हालांकि पाल तक पहुंचने के लिए कच्चा मार्ग बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मानसून को लेकर जिला कलक्टर, नगर विकास न्यास और नगर निगम में बाढ़ एवं आपदा राहत के कंट्रोल रूम बने हुए है। आला अधिकारियों ने बंद कमरों में बैठकर आपदा राहत को लेकर कई निर्देश दिए। मंगलवार को बल्लभ गार्डन क्षेत्र में पाल टूटने से लोगों को हुई परेशानी के दौरान आपदा राहत एवं बचाव के लिए घंटों बाद भी प्रयास नजर नहीं आए। स्थानीय निवासियों के साथ-साथ जागरुक लोगों ने भी प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर पाल टूटने की जानकारी दी, लेकिन मौके पर रेस्क्यू के संसाधन व दल घंटों बाद तक नजर नहीं आए।

Join Whatsapp 26