कोटगेट से दाऊजी मंदिर तक एक किलोमीटर लंबा तिरंगा लहराया, देशभक्ति मय हुआ माहौल

कोटगेट से दाऊजी मंदिर तक एक किलोमीटर लंबा तिरंगा लहराया, देशभक्ति मय हुआ माहौल

खुलासा न्यूज बीकानेर। देश 77वां स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है। ऐसे में हर हर और देशभक्ति का रंग नजर आ रहा है। हर कोई तिरंगे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए भारत माता की जय लिख रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बीकानेर में लगातार भाजयुमो द्वारा तीसरे वर्ष एक किलोमीटर लम्बा तिरंगा लहराया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर व देहात के संयुक्त तत्वाधान में यह तिरंगा कोटगेट से दाऊजी मंदिर तक लहराया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद रहें। एक किलोमीटर लम्बे तिरंगे का शुभारंभ आईजी ओमप्रकाश पासवास, राष्ट्रीय संत सरजुदास जी महाराज, यूआईटी के पूर्व चैयरमैन महावीर रांका, भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, जालम सिंह भाटी ने किया। पूरे रास्ते में हर कोई अपने हाथों से तिरंगे को आगे बढ़ाते हुए दिखा। वहीं, इस कार्यक्रम में मास्टर नानू ने देशभक्ति गीतों का समा बांध दिया। पूरे आयोजन में युवा मोर्चा की टीम सक्रिय रहीं और व्यवस्था करने में जुटी रही। एक किलोमीटर लम्बा तिरंगा लहराने के बाद सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |