Gold Silver

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच हिन्दुओं पर हो रहा अत्याचार, बीकानेर में होगा विरोध-प्रदर्शन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। जिसको लेकर भारत के लोगों में आक्रोश व गुस्सा है। भारत सरकार से बांग्लादेश की सरकार से वार्ता कर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग सोशल मीडिया के जरिए की जा रही है। वहीं, इस अत्याचार के खिलाफ बांग्लादेश की सरकार पर दबाने बनाने के लिए बीकानेर में 16 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके लिए उस लोगों को गांधी पार्क में पहुंचने आह्वान किया गया है। यह विरोध-प्रदर्शन 16 अगस्त को 11 बजे रखा गया है। जिसमें सर्वजातीय हिंदू समाज व अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। यहां विरोध प्रदर्शन करने के बाद जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी दिया जाएगा। दरअसल, बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदु समुदाय पर हमले बढ़ते जा रहे है, जिसको लेकर भारत में काफी रोष व्याप्त है। इसे लेकर 16 अगस्त को विरोध प्रदर्शन कर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने, आतंकी तत्वों पर नकेल कसने व पीडि़त समाज के जानमाल की रक्षा की मांग की जाएगी। इस विरोध-प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

Join Whatsapp 26