शहर की इस कालोनी में बरसाती पानी से जलमग्न हुई, घरों में घुसा पानी

शहर की इस कालोनी में बरसाती पानी से जलमग्न हुई, घरों में घुसा पानी

बीकानेर। जोड़बीड़ के पास स्थित एक आवासीय कॉलोनी बरसाती पानी से जलमग्न हो गई है। लोगों के घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया है। स्थिति ये है कि लोग अपने कॉलोनी से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। दरअसल, जोडबीड के गंदे नाले की पाल हर बारिश में टूटती है और एक बार फिर टूट गई है। जिससे वहां स्थित बजरंग विहार फेज 1 और फेज 2 में पानी पहुंच गया। पूरे शहर का गंदा पानी इसी क्षेत्र से होकर आगे जाता है। इस बीच कई जगह पाल टूटने के कारण गंदा पानी लोगों के घरों के अंदर घुस जाता है। कुछ दिन पहले भी इस क्षेत्र में गंदे पानी के नाले की पाल टूटने के कारण पानी घरों में घुस गया था। पहले जहां पाल टूटी थी, वहां अभी मरम्मत का काम चल ही रहा है कि दूसरी जगह भी पाल टूट गई। इस तरह बार-बार टूट रही पाल के कारण गंदा पानी यहां के घरों में घुस जाता है, जिसके कारण लोग कई दिनों के घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो जाते है। यही हालात अब बन पड़े है। जहां कई घरों के अंदर तक पानी पहुंच गया है। जिससे लोग घरों के अंदर कैद हो गए। घरों के अंदर और बाहर दोनों तरफ पानी होने के कारण लोग बमुश्किल ही बाहर जा पा रहे हैं। इससे पहले यहां बारिश का इतना पानी भर गया था कि छतों पर ही रात गुजारनी पड़ी। एक बार फिर ऐसे ही हालात बन गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |