Gold Silver

महिला डाक्टर की रेप कर हत्या के मामले में बीकानेर में डाक्टर हड़ताल पर

बीकानेर। पश्चिम बंगाल की अस्पताल में डॉक्टर से रेप कर हत्या के मामले में देशभर में डॉक्टर्स में रोष व्याप्त है। डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर है। इस दौरान केवल इमरजेंसी व केजुअल्टी में रेजिडेंट्स डॉक्टर काम रहे हैं, बाकी सभी वार्डों में डॉक्टर्स काम नहीं कर रहे। ऐसे में मरीजों को भी परेशानी हो रही है। इसी क्रम में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भी रेजिडेंट्स डॉक्टर्स दिल्ली में हुई घटना के विरोध में तथा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया है। रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अभिजीत ने बताया कि सारे रेजिडेंट हड़ताल पर है। इस दौरान इमरजेंसी व केजुअल्टी में काम सुचारू रूप से चल रहा है, जहां रेजिडेंट्स अपना काम कर रहे हैं, बाकी सभी वार्डों जैसे ओटी, ओपीडी व वार्ड्स में काम ठप है। अभिजीत ने बताया डॉक्टर्स की मुख्य मांग तो यह है कि महिला डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर कड़े बंदोस्त किये जाए, रेजिडेंट्स डॉक्टर्स की ड्यूटी तय की जाए, ऐसा नहीं कि जब चाहा तब डॉक्टर्स को ड्यूटी पर लगा दिया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज व हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे, गार्डस तथा साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की जाए। इसके अलावा दिल्ली में जो घटना महिला डॉक्टर के साथ हुई है उसकी सही जांच हो तथा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। ये सभी मांगे जाने पर डॉक्टर्स अपनी हड़ताल को समाप्त करेंगे, अन्यथा हड़ताल के दिन बढ़ाये जाएंगे। अभिजीत ने बताया कि डॉक्टर्स अपनी मांगों को लेकर कई बार हड़ताल कर चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन देकर हड़ताल को समाप्त करवा दिया जाता है, लेकिन उन मांगों पर धरातल पर लागू नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण डॉक्टर्स में रोष है।
वहीं, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुजन सोनी का कहना है कि रेजिडेंट्स डॉक्टर्स हड़ताल पर है। इमरजेंसी व केजुअल्टी में काम सुचारू रूप से चल रहा है। बाकी ओटी, ओपीडी व अन्य वार्डों में रेजिडेंट कार्य नहीं कर रहे है। इन सभी वार्डों की जिम्मेदारी सीनियर डॉक्टर्स व संबंधित एचओडी को सौंपी गई है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो।

Join Whatsapp 26