
सडक़ पर खड़े युवक को इतना पीटा कि बेहोश हो गया





सडक़ पर खड़े युवक को इतना पीटा कि बेहोश हो गया
बीकानेर। शहर के गजनेर थाना इलाके में एक युवक को बदमाशों ने इतना पीटा की बेहोश होकर सडक़ पर गिर गया। मिली जानकारी के अनुसार गजनेर थाना इलाके के कोलासर चौराह पर की घटना की है। मनोज कुमार पुत्र पूनमचंद नायक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मै कोलासर चौराह पर खड़ा था। तथा पास ही नरेश कुम्भाराम सियाग, महेन्द्र, देवीलाल और अन्य लोग कैम्पर लेकर सडक़ पर खड़े थे और मुझे जातिसूचक गालिया निकालने लगे और कैम्पर गाड़ी से डंडे निकलाकर मेरी गर्दन और पैरों पर डंडों से कई बार चोट मारी जिससे में बेहोश हो गया। बदमाशों ने बेहोश के हालात में मौके पर छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने नरेश कुम्भाराम, महेन्द्र व देवीलाल आदि पर मामला दर्ज किया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



