
बेहरमी से आवारा सांड को घसीटा,गर्दन को तोड़ा और उतारा मौत के घाट





बेहरमी से आवारा सांड को घसीटा,गर्दन को तोड़ा और उतारा मौत के घाट
बीकानेर। आवारा सांड को बेरहमी से मारने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में छतरगढ़ थाने में खारवाली निवासी नानकराम ने 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाय है। घटना खारवाली के चतरा माइनर की 26 आरडी के पास 10 अगस्त की है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित ने आवारा सांड के दोनो पैरों को तार से बांधकर ट्रेक्टर के पीछे लगाकर टक्कर मारी। जिसके बाद आरोपित ने ट्रेक्टर चलाकर सांड़ को बुरी तरीके से घसीटा और गर्दन के ऊपर ट्रेक्टर चला दिया। प्रार्थी ने बताया कि आरोपित आवारा सांड को मारा और फिर वहीं पटक कर चले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



