
वेटरनरी यूनिवर्सिटी कुलपति का अतिरिक्त चार्ज, इन्होने संभाला पद, नए कुलपति का हो रहा इंतजार





वेटरनरी यूनिवर्सिटी कुलपति का अतिरिक्त चार्ज, इन्होने संभाला पद, नए कुलपति का हो रहा इंतजार
बीकानेर। राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति पद का अतिरिक्त कार्यभार आचार्य मनोज दीक्षित ने संभाल लिया है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े ने राज्य सरकार की सलाह पर इस संबंध में आदेश जारी किए थे। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित को अग्रिम आदेशों अथवा नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त प्रभार के रूप में वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति का पदभार संभालने का आदेश दिया है। आचार्य मनोज दीक्षित ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने आचार्य दीक्षित को इस अवसर पर उपस्थित रहे। गौरतलब है कि आचार्य दीक्षित वर्तमान में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति के रूप में कार्य कर रहे हैं।

