
नेशनल जीत घर पहुंची अंडर 17 फुटबॉल खिलाड़ी बालिकाओं का हुआ गर्मजोशी से स्वागत





नेशनल जीत घर पहुंची अंडर 17 फुटबॉल खिलाड़ी बालिकाओं का हुआ गर्मजोशी से स्वागत
खुलासा न्यूज़। दरअसल हाल ही में कर्नाटक के बेलगांव में आयोजित हुई नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में मेजबान कर्नाटक और राजस्थान के मुकाबले में राजस्थान की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 60 साल बाद नेशनल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। इस टीम की 22 खिलाड़ियों में 12 बच्चियां बीकानेर नोखा तहसील के ढींगसरी गांव से हैं। चैंपियनशिप जीतने के बाद आज अपने गांव ढींगसरी पहुंचने से पहले बीकानेर रेलवे स्टेशन पर पूरी टीम का गाजों बाजों से स्वागत हुआ। पार्षद प्रमोद सिंह ने बताया की नोखा से पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, कुशल सिंह, सरपंच धर्मवीर सिंह, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि देवीसिंह सहित सैंकड़ों गांववासियों ने ढोल नगाड़ों, गुलाल और फूलों से अपनी बेटियों का स्वागत किया। प्रमोद सिंह ने कहा की इन सभी बच्चियों ने आज पूरे देश में ढींगसरी गांव का नाम रोशन किया है। यह हम सब का सौभाग्य है की हमें इन बच्चियों का स्वागत और सम्मान करने का मौका मिला है। बदलते परिदृश्य में आज बेटियां सफलता के नए अध्याय लिख रही है। इन अध्यायों में एक अध्याय हमारे गांव की इन बच्चियों का भी होगा यह हम सब बीकानेर वासियों के लिए गर्व का विषय है।
इस दौरान सभी ने कोच विक्रम सिंह राजवी का भी माला पहनाकर स्वागत किया। ढींगसरी गांव में इंटरनेशनल फुटबालर रहे मगन सिंह जी राजवी क्लब के मार्गदर्शन में गांव की 138 से अधिक बच्चियां फुटबाल की ट्रेनिंग ले रही है। कोच विक्रम राजवी फुटबालर मगन सिंह जी के पुत्र हैं।
इस दौरान सभी गणमान्य जनों के साथ सैंकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे

