
भारत- पाक सीमा पर बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त गश्त,गड़बड़ी की आशंका





भारत- पाक सीमा पर बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त गश्त,गड़बड़ी की आशंका
बीकानेर। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर पाक बॉर्डर वाले जिलों में हाई अलर्ट किया गया है। आगामी 15 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान आतंकी गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पुलिस, बीएसएफ, गुप्तचर एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया गया है। पाकिस्तान बॉर्डर वाले जिले बीकानेर, श्रीगंगानगरी, अनूपगढ़, जैसलमेर और बाड़मेर में विशेष चौकसी बरती जा रही है। बॉर्डर पर बीएसएफ पूरी तरह मुस्तैद है और कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन तस्करी को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और बीएसएफ मिलकर गश्त कर रहे हैं और बॉर्डर इलाकों में आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों ने गाइडलाइन जारी कर रेंज आईजी और जिलों के एसपी से पूरी तरह से सतर्क रहने के लिए कहा है।
राजकीय स्टेडियम में सुरक्षाकर्मी तैनात
15 अगस्त को राजकीय करणीसिंह स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह मनाया जाएगा। आतंकी संगठन और आईएसआई समर्थक गड़बड़ी कर सकते हैं। इसे देखते हुए स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। स्टेडियम में हथियारबंद गार्ड तैनात किए गए हैं। इसके अलावा जिला विशेष शाखा के तीन कर्मचारी सादा वर्दी में राउंड द क्लॉक ड्यूटी पर हैं और स्टेडियम में आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्य और अन्य वस्तुओं की जांच की जा रही है। आरआई को स्टेडियम की सुरक्षा का प्रभारी अधिका री बनाया गया है। सीओ सदर और एसएचओ से कहा गया है कि वे दिन और रात में एक बार स्टेडियम को आवश्यक रूप सेचेक करेंगे। रात्रिकालीन गश्त अधिकारी भी अपने जाब्ते के साथ स्टेडियम को चेक करेंगे।
जिलों में पुलिस अधिकारियों को निर्देश
भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों में वर्दीधारी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएं। गश्ती वाहनों से सघन और नियमित गश्त कराई जाए। सरकारी तथा निजी सीसीटीवी कैमरों को चेक कर उनका प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए।
स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के आसपास किसी तरह का ड्रोन नहीं उड़े, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाए।
सिनेमा हॉल, शापिंग मॉल, मनोरंजन स्थल और सभागारों में प्रबंधकों को आने-जाने वाले लोगों और उनके सामान, बैग की जांचके लिए संवेदनशील किया जाए।सिमी और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के सक्रिय पूर्व कार्यकर्ताओं की गतिविधियों पर निगरानी रखें और कानून के मुताबिक कार्यवाही जाए।वीवीआईपी, वीआईपी के आगमन पर एक्सेस कंट्रोल का विशेष ध्यान दिया जाए।होटल, धर्मशाला, ढाबे, सराय, मुसाफिरखाने, और ठहरने के अन्य स्थानों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को चेकिंग करनी होगी।व्यवस्थापक को पाबंद किया जाए कि ठहरने वालों का पूरा विवरण और मोबाइल नंबर तस्दीक करना है।रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डों पर आरपीएफ, जीआरपी के साथ पुलिस समन्वय रखे।हाईवे पर वाहनों की लगातार चेकिंग की जाए।महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मियों को सादा वर्दी में तैनात करें और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्त निगरानी रखी जाए।सीमा पर बीएसएफ के साथ जॉइंट पेट्रोलिंग की जा रही है। संदिग्ध इलाकों में भी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। चारों जिलों के एसपी कोसतर्क रहने के लिए कहा गया है।
– ओमप्रकाश, आईजी बीकानेर रेंज


