कोरोना योद्वाओं की बाईक खराब हो तो करें इस नंबर पर कॉल

कोरोना योद्वाओं की बाईक खराब हो तो करें इस नंबर पर कॉल

बीकानेर। एक ओर देश में कोरोना का संकट है। जिससे जंग लड़ रहा हर कोई व्यक्ति अपने अपने स्तर पर सेवा कार्य में जुटा है। बीकानेर में एक मिस्त्री ऐसा भी है जो इस जंग को जीतने में अपने को समर्पित करने वाले योद्वाओं की बाईक खराब होने पर तुरंत ठीक करेगा। खुलासा को भेजे अपने संदेश में नोखा रोड स्थित एसएमसी मोटर्स के प्रोपराईटर   बी के किराडू  ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सेवा कर रहे पुलिसकर्मी,चिकित्साकर्मी,सफाईकर्मी, बैंककर्मी और मीडियाकर्मी की यदि बाईक खराब हो जाती है तो वे 9413467300,9660488828 पर फोन कर सकता है। फोन के साथ ही उस जगह पर मिस्त्री पहुंचकर बाईक को ठीक कर देगा और सर्विस चॉर्ज नहीं लेगा। किराडू ने बताया कि पाटर्स खराब होने की स्थिति में पाटर्स को बदलने के चार्ज लिये जाएंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |