
बीकानेर के युवक ने 50 लाख की उधारी नहीं लौटाने पर की आत्महत्या, दुष्प्रेरित करने का आरोप






बीकानेर के युवक ने 50 लाख की उधारी नहीं लौटाने पर की आत्महत्या, दुष्प्रेरित करने का आरोप
खुलासा न्यूज़ | बीकानेर का गुमशुदा व्यक्ति पोकरण के होटल में बेहोश मिला। उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए नयाशहर पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। भट्टड़ों का चौक निवासी रवि कुमार व्यास की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट
में बताया गया है कि नरेश बिस्सा उसका सादू था। वह लापता हो गया तो 8 अगस्त को जगदीश बिस्सा ने उसकी गुमशुदगी नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज कराई। बाद में पता चला कि नरेश पोकरण के होटल सनराइज में बेहोश मिला। उसे होटल वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोप है कि नरेश ने गोपीनाथ भवन के पीछे रहने वाले गिरिराज व्यास को 50 लाख रुपए उधार दिए थे। गिरिराज ने रुपए लौटाने से मना कर दिया तो नरेश परेशान रहने लगा और मजबूर होकर उसने आत्महत्या कर ली। गिरिराज ने उसे आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसआई राकेश गोदारा को सौंपी गई है।


