लॉकडाउन में दूल्हा दुल्हन ने कुछ इस तरह लिए सात फेरे,पढ़े पूरी खबर

लॉकडाउन में दूल्हा दुल्हन ने कुछ इस तरह लिए सात फेरे,पढ़े पूरी खबर

मुजफ्फरनगर। एक और जहां दुनिया में कोविड-19 की महामारी ने अपना प्रकोप दिखा रखा है। वही कुछ लोग अपनी जरूरतों को वक्त के हिसाब से पूरा कर रहे हैं। ऐसा ही मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है जहां दूल्हा दुल्हन की फूलों से सजी कार मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर आकर रुकी जिसे देखते ही शिव चौक पर तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए। और उनसे रुकने का कारण पूछा। दूल्हा दुल्हन गाड़ी से उतरे और शिव मूर्ति पर पहुँचे सबसे पहले उन्होंने सैनिटाइजर टनल में अपने आप को सैनिटाइज किया और उसके बाद शिवमूर्ति की परिक्रमा कर सात फेरे लिए। आपको बता दें कि इस लॉक डाउन में यह नजारा देखते ही बनता है कि जहां लोग अपने घरों में लॉक हैं तो वही दूल्हा दुल्हन शिव चौक पर आकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वही दूल्हा कुलदीप सोलंकी ने बताया कि हमारा रिश्ता नवंबर में तय हो चुका था और इस महामारी में अभी कब तक स्थिति नॉर्मल हो इसका भी सही अनुमान नहीं है। इसलिये हमने यह डिसीजन लिया की विवाह संपन्न ही करना सही रहेगा। कुलदीप ने बताया कि वो दिल्ली निवासी हैं मुजफ्फरनगर परमिशन लेकर शादी करने आए थे।और अब वो वापस जा रहे हैं।उन्होंने रास्ते में रुक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने लोग डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का भी बखूबी ध्यान रखा है।और साथ ही मास्क और सैनिटाइजर भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |