जीप व कार की टक्कर से पति पत्नी घायल

जीप व कार की टक्कर से पति पत्नी घायल

जीप व कार की टक्कर से पति पत्नी घायल
बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में सडक़ हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे से हटकर स्टेट हाइवे पर शुक्रवार रात एक कार और जीप की टक्कर हो गई, जिसमें पति-पत्नी घायल हो गए। जिन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। शुक्रवार रात स्टेट हाईवे पर क्षेत्र के गांव रीड़ी के पास एक जीप एवं कार की टक्कर हो गई। मारूति स्विफ्ट कार सवार बीकानेर निवासी परिवार सालासर दर्शन करते हुए जयपुर के लिए जा रहे थे। श्रीडूंगरगढ़ से आगे रीड़ी से करीब 1 किमी पहले उनकी टक्कर सामने से आ रही जीप से हो गई। दुर्घटना में कार में सवार 62 वर्षीय मोहनलाल शर्मा एवं उनकी पत्नी शांतिदेवी शर्मा घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर अब्दुल कलाम सोसायटी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे एवं घायलों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। घायलों के सिर में चोट है एवं हाथ में फैक्चर है, हालांकि कार के एयर बैग खुलने से बड़ी गंभीर चोटें नहीं है। विदित रहे कि इससे पूर्व भी श्रीडूंगरगढ़ में नेशनल हाईवे पर खाखी धोरे के पास सुबह करीब 11 बजे दो गाडियां आपस में टकरा गई थी। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई गंभीर चोटें नहीं आई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |