बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो दर्जन से ज्यादा बाइक सहित तीन जनों को दबोचा, देखे वीडियों

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो दर्जन से ज्यादा बाइक सहित तीन जनों को दबोचा, देखे वीडियों

बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो दर्जन से ज्यादा बाइक सहित तीन जनों को दबोचा, देखे वीडियों
बीकानेर। पिछले काफी लंबे से शहर से बाइक पार हो रही थी इसको लेकर आमजन ने पुलिस व एसपी को शिकायत की शहर में

प्राय:घर के बाहर ही खडी करते है लेकिन चोर मौका देखते ही बाइक को पार कर लेते है। इस पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनीगौतम ने अपने सभी अधिकारियों व एसएचओ को निर्देश दिये कि बाइक चोरों में किसी भी हालात में पकड़ों। इसी क्रम में मां गीलाल पुत्र श्री फूसाराम जाति कुम्हार उम्र 37 साल निवासी शिव कॉलोनी सुभाषपुरा पुलिस थाना सदर ने एक रिर्पोट पेश की कि मेरी मोटरसाईकिल को मॉर्डन मार्केट स्थित वकीलों की गली में खड़ा किया था

वहां से सूरजाराम पुत्र हुणताराम जाति सांसी निवासी उदयरामसर पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर उक्त मोटरसाईकिल को चोरी करके ले गया हैं। इस एसपी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला बीकानेर दीपक शर्मा आरपीएस के नेतृत्व में व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत आरपीएस के सुपरवीजन में थानाधिकारी कोटगेट मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक थाना स्तर पर मांगीलाल हैडकानि , प्रवीण हैडकानि , अनिल कटेवा कानि , सुभाष कानि, राजेश, श्रीराम कानि, व सुनील कानिकी टीम गठित कर बीकानेर शहर में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। टीम को निर्देश मिलने के बाद टीम ने मुखबिर व अन्य जगहों से जानकारी प्राप्त की तो पुलिस को जानकारी मिली की तीन चार जने है जो बाइकों को उठाते है और सस्ते दामों में बेच रहे है।

शुक्रवार को कोटगेट थाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारी टीम ने एसपी के निर्देश मिलने के बाद तुरंत कार्यवाही की और तीन बाइक चारों को दबोचा है। आरोपी सूरजाराम पुत्र हुणताराम जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी उदयरामसर पुलिस, थाना गंगाशहर बीकानेर, 2. सुनील नायक उर्फ जगदीश पुत्र सोहनलाल जाति नायक उम्र 35 साल निवासी गोगामेडी मन्दिर के पास सैरुणा पुलिस थाना सैरुणा जिला , पूनमराम सांसी पुत्र जेठाराम जाति सांसी उम्र 34 साल निवासी वार्ड नम्बर 22 इन्द्रा कालोनी पुलिस थाना नोखा हाल झुग्गी झोपडी उदयरामसर पुलिस थाना को पुलिस ने दबोचा और इनके कब्जे से पुलिस ने 24 बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि इनसे और भी बाइक बरामद होने की आशंक है।

 

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |