अगर आप रानीबाजार स्थित इस मिठाई की दुकान से खरीद रहे हो मिठाई तो रहे सावधान, आधे घंटे में खराब हो जायेगी मिठाई, दुकानदार नहीं है जिम्मेदार, देखे वीडियों

अगर आप रानीबाजार स्थित इस मिठाई की दुकान से खरीद रहे हो मिठाई तो रहे सावधान, आधे घंटे में खराब हो जायेगी मिठाई, दुकानदार नहीं है जिम्मेदार, देखे वीडियों

अगर आप रानीबाजार स्थित इस मिठाई की दुकान से खरीद रहे हो मिठाई तो रहे सावधान, आधे घंटे में खराब हो जायेगी मिठाई, दुकानदार नहीं है जिम्मेदार, देखे वीडियों
बीकानेर। शहरवासी हो जाये सावधान अगर शहर के रानी बाजार स्थिति नामी दुकान प्रेम मिष्ठान भण्डार से मिठाई खरीद रहे हो तो रहे सावधान क्योकि इस दुकान की मिठाई आधे घंटे में हो जाती है खराब ये कहना है प्रेम मिष्ठान भण्डार के संचालक का। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एक युवक ने प्रेम मिष्ठान भण्डार की दुकान से दुध से बनी मिठाई खरीद कर घर लेकर गये जब वो अपने घर पर मिठाई लेकर पहुंचा और मिठाई खाई तो वो बुरी से बदबू मार रही थी। इस पर उसने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व सीएमएचओ को दी तो टीम ने पहले तो अवकाश की आड लेकर आनकानी की लेकिन जब ये बात मीडिया में पहुंची और मीडिया ने जानकारी लेनी चाही तो सीएमएचओ अपनी टीम को लेकर प्रेम मिष्ठान भण्डार पहुंचे। जैसे ही टीम दुकान पर पहुंची तो दुकानदार टीम व मीडिया पर भडक़ गया और जोर जोर से बोलना शुरु कर दिया। इस पर सीएमएचओ ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो दंग रह गया दुकान में सड़ी गली मिठाई व कोई भी साफ सफाई नहीं थी मिठाई के अंदर मक्खीया भिन बिना रही थी और साथ कई अव्यवस्थाएं सामने आई। जिस जगह मिठाई बन रही थी और बनी हुई रखी थी वहा पे मक्खियों का जमावड़ा पास में गंदी बदबूदार नाली जा रही थी। कर्मचारियों ने  सिर पर टोपी ना हाथ में दस्तावेज पहने हुए थे चारों तरफ गंदगी का आलम था।

व्रत की मिठाई में नहीं है साफ सफाई
अगर सहरवासी सावन, नवरात्रि आदि में व्रत रखते है इस दौरान मिठाई व अन्य सामान प्रेम मिष्ठान भण्डार व्रत के नाम पर बेचते है लेकिन अंदर जो आलम था जिस तरह से व्रत की मिठाई व अन्य सामान बन रहे था वो पुरी तरह शुद्ध नहीं था। अगर आप दुकान से मिठाई खरीद कर खा रहे हो तो आपका व्रत खराब हो सकता है। क्योंकि मिठाई तो वर्त की थी लेकिन उसमे जूठे गंदे हाथ लगे हुए थे जिसे आपका वर्त टूट सकता है।

कारखाने के अंदर बनी नालियों में गंदगी भरी
जब सीएमएचओ की टीम जब अंदर पहुंची तो देखा अंदर बनी नालियां में गंदगी भरी हुई थी कोई भी चीज पर ढक्कन नहीं था आस पास की गंदगी मिठाई में जा रही थी।

इस टीम ने भरे सैम्पल
टीम ने मौके पर जाकर मावे की बनी मिठाई व दूध की मिठाई के सैम्पल भरे है और दुकानदार को कड़ी चेतावनी दी कि कारखाने में साफ सफाई रखे व सारे नियमों का ध्यान में रखकर ही काम करे अन्यथा आप पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस टीम ने की कार्यवाही
भानूप्रताप, श्रवण वर्मा फूड इंस्पेक्टर, सीएमएचओ राजेश कुमार गुप्ता

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |