
विवाहिता के ससुर व देवर ने मिलकर किया दुष्कर्म






विवाहिता के ससुर व देवर ने मिलकर किया दुष्कर्म
बीकानेर । एक विवाहिता ने अपने ससुर, काका ससुर और देवर समेत चार जनों के खिलाफ बंधक बनाकर देह शोषण का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने नया शहर थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में मेरा पति मानसिक रोगी है,जो कमाई वगैरहा नहीं करता। इसका फायदा उठाकर मेरे ससुर सुरजमल पुरोहित,देवर पूनम चंद, काका ससुर छोटूलाल और उसके लडक़े छैलू ने मेरा देह शोषण शुरू कर दिया। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि यह लोग पिछले करीब दस साल से मेरा देह शोषण कर रहे है। लेकिन लोकलाज और अपनी बच्चों के भविष्य को देखते हुए मैं इनका यौनाचार सहन करती रही। मैने अपनी ननद मंजू को बताई तो मेरी ननद व ससुर ने मुझे बुरी तरह से मारा और बोला कि हम पर गलत इल्जाम लगाती है। कुछ दिन पहले आरोपी मुझे गांव में किसी का देहावसान होने की झूठी खबर देकर अपने साथ गाड़ी में बैठाकार ले गये और गांव में बंधक बनाकर मेरा यौनाचार करते रहे। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


