Gold Silver

बीकानेर: महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला दर्ज

बीकानेर: महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़। महिला के साथ मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि सरोज भार्गव निवासी वार्ड 24 भार्गव मोहल्ला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 6 अगस्त की रात आठ बजे गुड्डु, हड़मान, श्रवण, सुनील व मंगतूराम छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसके बाद मंगतुराम उसके घर की ओर मुंह करके पेशाब करने लगा। जब उसने उसे इस बात के लिए ओलमा दिया, तो सभी ने उसे गालियां दी। इस दौरान गुड्डु भार्गव, हडमान भार्गव व मगतुराम ने उसे पकड लिया और मारपीट की। उसने शोर मचाया तो देवर लालचंद छुडाने आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp 26