
ओलिंपिक : रेसलर अमन सेमीफाइनल हारे, जापान के पहलवान ने 10-0 से हराया





खुलासा न्यूज नेटवर्क। भारतीय रेसलर अमन सहरावत पेरिस ओलिंपिक में 57 kg का सेमीफाइनल मैच हार गए हैं। उन्हें जापान के रे हिगुची ने 10-0 से हराया। अमन अब शुक्रवार को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगे। अमन ने क्वार्टर फाइनल में अल्बेनिया के जेलिमखान अबकारोव को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, अंशु मलिक विमेंस 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल राउंड ऑफ 16 में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें अमेरिका की हेलेन लुईस मारौलिस ने 7-2 से हराया। ‘द मैन विद गोल्डन आर्म’ कहे जाने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का फाइनल रात 11:55 बजे होगा। 26 साल के नीरज ने 2 दिन पहले क्वालिफिकेशन में पहले प्रयास में 89.34 मीटर भाला फेंका था और पहले स्थान पर रहे। भारत को उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। फाइनल में नीरज का मुकाबला ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम से होगा।


