मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने, राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई

मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने, राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई

खुलासा न्यूज नेटवर्क। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बन गए है। उन्हें आज रात 8 बजकर 50 मिनट पर राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने पद की शपथ दिलाई। 13 अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली। अंतरिम सरकार में यूनुस के अलावा 16 सदस्य होंगे। ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, शपथ समारोह में करीब 400 लोग शामिल हुए। भारत को भी न्योता मिला था, लेकिन किसी इस बारे में और ज्यादा जानकारी नहीं है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को बताया है कि शेख हसीना का आगे का क्या प्लान है, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। आरक्षण आंदोलन हिंसक होने के बाद हसीना 5 अगस्त को ढाका छोड़कर दिल्ली आ गई थीं। दूसरी ओर बांग्लादेश में हिंसा और राजनीतिक उथल-पुथल के बीच बीएसएफ ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे करीब 1500 बांग्लादेशियों को रोका है। इनमें से 1 हजार लोग बिहार और 500 लोग पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रास्ते भारत आ रहे थे। घुसपैठ को देखते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएसएफ अलर्ट हो गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |