ब्लड़ सेवा समिति के रक्तवीर बांट रहे है राशन किट

ब्लड़ सेवा समिति के रक्तवीर बांट रहे है राशन किट

बीकानेर। लॉक डाउन के आपात समय में बीकानेर ब्लड़सेवा समिति के पदाधिकारी व जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशन में सुखा राशन किट का वितरण अति जरूरतमन्द लोगों को किया जा रहा है। शहर के परकोटे के भीतर और अन्य इलाकों में कुल 25 राशन किट वितरण किये। इस मौके पर समिति के सह रक्तप्रभारी मुकुन्द ओझा सारस्वत, विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा,इंद्र कुमार चाण्डक, तरुण सिंह शेखावत मौजूद रहे। समिति किट के वितरण के कार्य को जारी रखकर जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुचाने का पुनित कार्य करती रहेगी । समिति के संचालक रवि व्यास पारीक ने सभी धन सहयोगी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |