
राजस्थान के भाजपा विधायक का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर





राजस्थान के भाजपा विधायक का निधन, पार्टी में दौड़ी शोक की लहर
उदयपुर। सलूंबर से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का देर रात निधन हो गया। बुधवार देर रात अचानक विधायक की तबीयत बिगड़ गई। इस पर उन्हें तुरंत उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से विधायक अमृत लाल मीणा की मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ होगी। मीणा तबीयत बिगड़ने पर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने उनको बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। उनके निधन से क्षेत्र सहित बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई। उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई है।
बीजेपी नेताओं ने दुख व्यक्त किया
भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा के निधन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अनेक नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।


