
कैंसर क्षेत्र में देश में शुमार रखता है नांगल कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट






बीकानेर। पूरे देश में निजी कैंसर चिकित्सा क्षेत्र में शुमार रखने वाले अस्पतालों में राजस्थान के निजी अस्पताल भी पीछे नहीं है। इसमें भी बीकानेर इनमें से एक है। जहां निर्बाध रूप से कैंसर का सफल इलाज करने के कई कीर्तिमान स्थापित हो चुके है और यह कारनाम कर दिखाया है पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर शहर के “श्रीमती ऊमा देवी भतमाल मैमोरियल नांगल कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ने। जिसने अपने 2 वर्षों छोटे से कार्यकाल में निर्बाध सेवाएं देते हुए 800 से भी अधिक सफलतम ऑपरेशन कर इतिहास रचा है। अप्रैल 2020 में यह अस्पताल अपने स्थापना के गरिमामयी 2 वर्ष पूर्ण कर तीसरे वर्ष में कदम रखने जा रहा है। अस्पताल के निदेशक डॉ. जितेंद्र नांगल बताते हैं कि पिछले 2 वर्षों में कैंसर रोगियों के 800 से भी अधिक सफल ऑपरेशन हमारे यहां किए गए हैं एवं ऑपरेशन पश्चात सभी रोगियों को उचित स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त हुआ है इन 800 ऑपरेशन में बहुत से ऐसे ऑपरेशन भी है जो अपने आप में दुर्लभ माने गए हैं जैसे मेजर हेपटेक्टोमी (आधा लीवर निकालना) इसोफेगस (भोजन नली) की सर्जरी, विपल्स ऑपरेशन, पैंक्रियास (अग्नाशय)की सर्जरी, कमांडो (हेड एंड नेक) ऑपरेशन, लैरिंजेक्टोमी (स्वर यंत्र) की सर्जरी, थायराइड सर्जरी, गर्भाशय कैंसर की सर्जरी, बोन एंड सॉफ्ट टिशूज सर्जरी इत्यादि। देश के अन्य शहरों व राज्यों की तुलना में कैंसर के इलाज तथा कैंसर सर्जरी के खर्च में बीकानेर का नांगल कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट किफायती दरों पर रोगियों को कैंसर चिकित्सा का लाभ देने के अपने अनवरत मिशन पर लगा है। इलाज के लिए सुलभ दरों के साथ विश्व स्तरीय मानकों पर आधारित व्यवस्थाओं तथा नवीन तकनीक पर आधारित मशीनों की सुविधा से युक्त इस अस्पताल में बीकानेर और आसपास के क्षेत्र ही नहीं अपितु देशभर से मरीज अपना इलाज करवाने के लिए विश्वास के साथ आते हैं। बीकानेर से बाहर के क्षेत्रों में जहां से अभी तक मरीज इस अस्पताल में इलाज करने करवाने आए हैं वह क्षेत्र हैं दिल्ली-एनसीआर, चंडीगढ़, बरेली, गाजीपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, लखीमपुर, सहारनपुर, मेरठ, रोहतक, अंबाला, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार, देहरादून, रुद्रपुर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़, अलवर, बिहार के कुछ जिले इत्यादि। यह अस्पताल गुणवत्तापूर्ण सुविधाओं के साथ-साथ सुलभ दरों पर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध तो करवाता ही है परंतु साथ ही यहां के चिकित्सक एवं अन्य कार्मिक मरीजों के स्वास्थ्य लाभ के लिए अपनी प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्य को सेवा कर्म समझते हुए श्रेष्ठ स्तर की चिकित्सा सेवाएं प्रदान करवाने को आतुर रहते हैं।
कैंसर रोगियों के लिये संजीवनी है यह अस्पताल
यहां से उपचार करवाने वाले रोगियों का कहना है कि हमारे लिये यह अस्पताल संजीवनी से कम नहीं है। डॉ जितेन्द्र नांगल द्वारा दिया जाने वाले उपचार के दम पर ही हमें स्वस्थ होने का हौसला मिल रहा है।


