
आइजीएनपी की हुसंगसर कॉलोनी में किया पौधारोपण






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के इंदिरा गांधी नहर परियोजना के हुसंगसर कॉलोनी में मंगलवार को प्रदेश में चल रहे पौधरोपण अभियान के तहत् पौधारोपण किया गया। इस दौरान मुख्य अभियंता रवि सोलंकी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधारोपण व इनके संरक्षण की जानकारी देते हुए पौधारोपण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता राकेश कुमार व राजपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता मनोज मांझू व विवेक गोयल, अधिशाषी अभियंता संदीप भाटी व अरविन्द अग्रवाल तथा गोविन्द सिंह राठौड़, सहायक अभियंता बजरंगलाल सिंगारिया, रामस्वरूप साहू व सतपाल प्रजापत तथा कनिष्ठ अभियंता नजीबूदीन पंवार आदि मौजूद रहे।


