बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कभी नहीं छाया इतना सन्नाटा

बीकानेर रेलवे स्टेशन पर कभी नहीं छाया इतना सन्नाटा

– कोरोना से जंग, जीतेंगे हम
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर रेलवे स्थापना से लेकर कभी भी ट्रेनें बंद नहीं हुई। बीकानेर सियासत में रेलों का विकास की यात्रा 1889 में जोधपुर-बीकानेर रेलवे संयुक्तिकरण के साथ शुरू हुई। रेलवे में कार्य और विकास को लेकर 1924 में बीकानेर और जोधपुर रियासतों ने अलग-अलग काम शुरू कर दिया। इसी के साथ बीकानेर स्टेट रेलवे की स्थापना हो गई। उस समय बीकानेर स्टेट रेलवे का माइलेज के बारे में अधिकृत जानकारी उलब्ध नहीं है लेकिन 1918 में बीएसआर का क्षेत्र 1013 किलोमीटर, 1936-37 में रूट किलोमीटर 1281 थे। इसी प्रकार बीएसआर 1943 तक 1421 किलोमीटर क्षेत्र में रेल परिचालन संचालित कर रहा था। आजादी से पहले औश्र बाद में कई ऐसे अवसर आए लेकिन 96 सालों के इतिहास में कभी भी बीकानेर का रेलवे स्टेशन वीरान नहीं रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |