अराजीराज भूमि में स्थित शराब ठेके पर चला पीला पंजा

अराजीराज भूमि में स्थित शराब ठेके पर चला पीला पंजा

अराजीराज भूमि में स्थित शराब ठेके पर चला पीला पंजा
132 केवी जीएसएस के लिए प्रस्तावित है यह रकबा, सात दिन पहले दिया था नोटिस
महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन कस्बे में शेरपुरा की तरफ जाने वाली संपर्क सडक़ पर रेलवे फाटक के पास स्थित आबकारी विभाग की और से स्वीकृत शराब ठेके पर सोमवार को प्रशासन का पीला पंजा चला।
गौरतलब है कि केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा के प्रयास से राज्य सरकार ने इस बार बजट में महाजन में 132 केवी जीएसएस बनाने की घोषणा की थी। गत माह 132 केवी जीएसएस के लिए भूमि आवंटन की दिशा में कार्य शुरू हुआ। कस्बे में रेलवे स्टेशन के एकदम समीप शेरपुरा सडक़ पर अराजीराज भूमि होने के कारण इस जमीन में से करीब 3.50 हैक्टेयर भूमि 132 केवी जीएसएस के लिए अलॉट करने के प्रस्ताव बनाकर स्थानीय प्रशासन ने जिला कलक्टर को भेज दिए थे। जल्दी ही यह भूमि 132 केवी जीएसएस के लिए आवंटित हो जाएगी। इस अराजीराज जमीन पर सडक़ के किनारे शराब की दुकान वर्षों से संचालित हो रही थी। सरकारी भूमि में स्थित इस दुकान को हटाने के लिए प्रशासन ने सात दिन पहले नोटिस जारी किया था। लेकिन दुकान नहीं हटाई गई। सोमवार शाम को महाजन उपतहसीलदार मदन सिंह यादव व गिरदावर रामकुमार भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे व जेसीबी मशीन से शराब ठेके को तोडऩे की कार्यवाही की। इस दौरान मौके पर तमाशा देखने वाले लोगों की भी भीड़ जमा हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |