
कैफे में बुलाकर युवक व उसकी पत्नी के साथ की मारपीट






कैफे में बुलाकर युवक व उसकी पत्नी के साथ की मारपीट
बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना इलाके में बने एक कैफे में एक युवक को बुलाकर उसके मारपीट की तथा उसकी पत्नी के साथ धक्का मुक्की कर गालियां निकाली। कोटगेट थाने से मिली जानकारी के अनुसार चिनार ककंर पत्नी अक्षय कोठारी निवासी मीना नर्सिगहोम के सामने वाली राणी बाजार बीकानेर ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी। मेरे पति अक्षय कोठारी व मुझे फोन करके जय कैशवानी व राहुल आहुजा ने व्यास कॉलोनी कैफे पर बातचीत करने के लिए बुलाया। जब हम दोनों पहुंचे जैसे ही मेरी पति गाड़ी से बाहर निकले तभी दोनों ने दूसरी गाड़ी में अक्षय को बैठाया और उसको बुरी तरह पीटा तथा चार लाख रुपये छीन लिये जब मै गाड़ी से बाहर निकली तो मेरे साथ गाली गलौच कर धक्का मुक्की करने लगे। मारपीट करने के बाद दोनों ने मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी और मुझे कहा कि तेरे को घर में आग लगाकर जिंदा जला देंने की धमकी दी है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार धारा 115 (2), 126 (2) 307, 74, 3 (5) बीएनएस का घटित होना पाया गया। पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच उनि नरेन्द्र कुमार को सौपी है।


