बीकानेर में इस जगह गैस सिलेंडर के लिए पुलिसकर्मियों और एजेंसी कार्मिकों में मारपीट

बीकानेर में इस जगह गैस सिलेंडर के लिए पुलिसकर्मियों और एजेंसी कार्मिकों में मारपीट

बीकानेर में इस जगह गैस सिलेंडर के लिए पुलिसकर्मियों और एजेंसी कार्मिकों में मारपीट

बीकानेर। गैस सिलेंडर के लिए पुलिसकर्मियों और एजेंसी कार्मिकों में मारपीट हो गई। एक एएसआई को लाइन हाजिर कर दिया गया और एजेंसी के दो लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। जयपुर रोड पर राजनगर निवासी एएसआई सुरेश कुमार यादव शनिवार को सुबह व्यास कॉलोनी थाने के सामने वाली गली में गैस एजेंसी के कार्यालय में सिलेंडर लेने गया था। वहां सिलेंडर लेने के बात पर वहां मौजूद कार्मिकों और एएसआई में झगड़ा हो गया। इस दौरान व्यास कॉलोनी थाने के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में एएसआई सुरेश को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पुलिस ने एजेंसी के आनंद प्रकाश प्रजापत व पूनमचंद को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। गैस एजेंसी के प्रोपराइटर की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि एएसआई सुरेश तीन सिलेंडर के लिए आया था। उसे गोदाम से गाड़ी आने पर देने के लिए कहा तो गाली-गलौज की। व्यास कॉलोनी थाने से पुलिसकर्मियों को बुला लिया और मारपीट की। सफाईकर्मी पूनमचंद वाल्मीकि को घसीटकर बाहर ले गए और जातिसूचक गालियां निकालीं। अन्य कार्मिकों से भी मारपीट की। जबरन थाने ले जाकर एएसआई भवानीदान व अन्य पुलिसकर्मियों ने पीटा जबरन साइन कराए। दूसरे पक्ष के एएसआई सुरेश की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में आरोप है कि वह गैस एजेंसी का उपभोक्ता है और शनिवार को सुबह 10 बजे सिलेंडर लेने गया था।

इस दौरान संचालक ने दुर्व्यवहार किया और गालियां दीं। सफाईकर्मी वीडियो बनाने लगा। इस दौरान व्यास कॉलोनी थाने से पुलिसकर्मी आए और समझाने की कोशिश की। एजेंसी मालिक आनंदप्रकाश प्रजापत ने थप्पड़ मारा और 17000 रुपए छीन लिए। सफाईकर्मी ने मोबाइल छीन लिया। दो-तीन बदमाशों को बुला लिया। पुलिस आनंदप्रकाश, संजय चौधरी और सफाईकर्मी को थाने ले गई। थाने में भी आरोपियों ने झगड़ा किया। व्यास कॉलोनी थाने में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं। बीकानेर एलपीजी एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं की गई तो 8 अगस्त से बीकानेर की सभी एलपीजी एजेंसियां गैस सिलेंडर की सप्लाई रोक देंगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष शांतिप्रकाश शर्मा की ओर से एसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि जशमान एचपी गैस के मालिक व कर्मचारियों के साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की। झूठा मुकदमा करवाया और जबरन साइन करवाए। जातिसूचक गालियां निकाली महिलाओं के प्रति अपशब्द कहे। पुलिस थाने में मुख्य गेट के पास मारपीट की जहां लगे सीसीटीवी सुरक्षित किए जाएं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |