
वार्ड 39 के वंचितों का सर्वे,अगर कोई रह गया तो कल अंतिम मौका





बीकानेर। कोरोना संकट के समय सरकार की ओर से की जा रही मदद में जनप्रतिनिधि भी बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहे है और कोई जरूरतमंद राहत से वंचित न हो इसके लिये प्रयास कर रहे है। इसी कड़ी में वार्ड 39 के पार्षद जितेन्द्र सिंह भाटी ने अपने वार्ड में सहायता नहीं मिलने वालों का दुबारा सर्वे करवाया। ताकि उन जरूरतमंद परिवारों को सुखा राशन मिल सके। भाटी ने बताया कि पहले वार्ड में प्रथम 93 परिवारों ओर द्वितीय सर्वे में 94 परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है। बाकी वंचित परिवारों का आज फिर से सर्वे किया गया है। जो भी परिवार किसी गलती से किसी कारणवश शामिल नहीं हुए वो शनिवार सुबह 10 बजे तक नाम लिखा दे। पार्षद ने कहा कि उन्होंने हर कोशिश की है ताकि मेरे वार्ड में कोई भी घर रह ना जाये। सर्वे में के दौरान पूर्व की विधायक सिद्विकुमारी और सांसद अर्जुनराम मेघवाल द्वारा दिये गये मास्क का वितरण भी किया गया।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



