शहरवासी ऐसे लोगों रहे सावधान, बातों ही बातों में लगा जाते है चपत, एक महिला को बनाया शिकार

शहरवासी ऐसे लोगों रहे सावधान, बातों ही बातों में लगा जाते है चपत, एक महिला को बनाया शिकार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जेवर चमकाने के नाम पर दो शातिर बदमाशों ने महिला को चूना लगाकर उसकी चार सोने की चूडिय़ां ले गए। दोनों युवकों ने महिला का विश्वास जीतने के लिए पहले पीतल, तांबे के बर्तन साफ कर लौटा लौटाया था। इसके बाद सोने के जेवर पार कर दिए । घटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां पर गोस्वामी चौक स्थित एक मकान में पहुंचे दो युवकों ने एक महिला को अपने झांसे में लेकर पहले केमिकल लगाकर पीतल,तांबे के बर्तन साफ किए। बदमाशों ने कहा कि वे बर्तन व सोने-चांदी का सामान को साफ करने वाला केमिकल बेच रहे हैं। यह सुनकर महिला उनकी बातों में आ गई। दोनों युवकों ने महिला का विश्वास जीतने के लिए पहले पीतल, तांबे के बर्तन को केमिकल से चमका दिया। इसके बाद महिला दोनों युवकों के झांसे में आकर महिला ने अपने चार सोने की चूडिय़ां भी सफाई करने के लिए दिए। इस दौरान युवकों ने पानी में केमिकल डाला और केमिकल सहित बर्तन को वापस कर बोला कि कुछ देर बाद अपनी चूडिय़ां निकाल लेना। इसके बाद दोनों व्यक्ति वहां से रफूचक्कर हो गए । कुछ ही देर बाद जब महिला ने बर्तन को संभाला तो उसमें कुछ नहीं था। इसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। महिला उनके पीछे भी दौडी लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी। अपने साथ हुई ठगी के बारे में महिला ने अपने परिजनों को बताया। महिला के परिजनों कोतवाली थाने में इस ठगी की सूचना दी है। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |