
खेत में छुपे बैठे थे हत्या के आरोपी, पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा, गर्दन मरोड़ कर दी थी युवक की हत्या





खुलासा न्यूज, बीकानेर। जामसर पुलिस ने हाल ही में कालासर गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 30 जुलाई 2024 को परिवादी किसनसिह पुत्र पन्नेसिह जाति राजपूत निवासी गांव कालासर ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 29 जुलाई की रात 09:10 बजे आरोपी उम्मेदसिह, योगेन्द्रसिंह, शकर सिंह, गोविन्दसिंह तथा प्रभूसिंह ने पिकअप गाड़ी सहित मेरे भाई गणेशसिंह के घर में प्रवेश किया और गणेश सिंह के साथ साथ मारपीट की तथा गर्दन मरोड कर हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी रवि कुमार द्वारा शुरू की गई। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाकर आरोपियों की तलाश की गई। आरोपी खेतों में छुपे होने की सुचना पर पुलिस टीम का गठन किया और गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस की टीम रवाना हुर्इ । पुलिस टीम द्वारा आरोपी उम्मेदसिंह पुत्र ज्ञानसिह राजपूत व शंकर सिंह पुत्र उम्मेतदसिंह निवासीगण कालासर को दस्तययाब किया गया। जिनसे अनुसंधान किया जाकर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।


