पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छह करोड़ की हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : छह करोड़ की हेरोइन सहित एक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पुलिस ने शनिवार सुबह शहर के जस्सा सिंह मार्ग पर वसुधा एनक्लेव के पास मोटरसाइकिल पर हेरोइन लाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास एक किलो 214 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। आरोपी यह हेरोइन लेकर श्रीगंगानगर की तरफ ला रहा था। इसी बीच पुलिस को इस इलाके में एक व्यक्ति के हेरोइन लाने का इनपुट मिला। इस पर जस्सासिंह मार्ग पर वसुधा एनक्लेव के पास नाकाबंदी की गई। आरोपी जैसे ही मोटरसाइकिल लेकर यहां पहुंचा पुलिस ने उसे धर दबोचा। तलाशी ली तो उसके पास एक किलो 214 ग्राम हेरोइन मिली। हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब छह करोड़ रुपए है।

आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लवली (28) पुत्र जगसीर सिंह गांव 12 एच मोहलां का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि उसे उसके खेत में यह पैकेट मिला था। उसे इसमें हेरोइन होने का अनुमान था। ऐसे में वह इसे बेचने के लिए श्रीगंगानगर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जस्सासिंह मार्ग पर पुलिस ने उसे धर दबोचा।

 

पाकिस्तान से आई हेरोइन

एएसपी सिटी बी.आदित्य की देखरेख में कोतवाली थाने के एसआई रामेश्वरलाल ने डीएसटी के सहयोग से यह कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी लवप्रीत सिंह उर्फ लवली का खेत केसरीसिंहपुर इलाके के गांव 12 एच मोहलां में भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक है। उनका कहना था कि भारत पाक अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन ड्रॉपिंग के जरिए यह हेरोइन इस इलाके में डाली गई। पंजाब या आसपास के अन्य इलाकों के तस्करों के ले जाने से हेरोइन का यह पैकट छूट गया। आरोपी लवप्रीत सिंह को खेत में यह पैकेट मिला तो उसने इसे पुलिस को सौंपने की बजाय खुद ही किसी व्यक्ति को बेचने का फैसला किया। वह इस पैकेट को लेकर श्रीगंगानगर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान पुलिस को उसके हेरोइन लाने की सूचना मिल गई। इस पर नाकेबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे घटना में उपयोग किया गया मोटर साइकिल भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |