
दो वार्डों के मध्य पानी की पाइप लाइन को लेकर हुआ विवाद, मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधि पहुचे





दो वार्डों के मध्य पानी की पाइप लाइन को लेकर हुआ विवाद, मौके पर पुलिस व जनप्रतिनिधि पहुचे
बीकानेर। जिले के वार्ड नंबर 24 और 25 के मध्य एक पानी की पाइप लाइन को लेकर काफी समय से चल रही कशमकश में आज एक नया मोड़ आया जहां वार्ड नंबर 24 के पार्षद मुकेश पंवार के नेतृत्व में अवैध पानी के कनेक्शन के कार्य को बीच में रुकवाया गया। पार्षद ने थाने में दिए पत्र के अनुसार वार्ड नंबर 24 और 25 के बीच एक पानी की पाइपलाइन है जिससे दोनों वार्ड में जलापूर्ति होती है परंतु अचानक ही एक जेसीबी आई और गड्ढा खोदकर नए कनेक्शन हेतु काम करना शुरू कर दिया। जब मोहल्ले वाशी एवं पार्षद में इसका विरोध किया और उनसे इस कनेक्शन के संदर्भ में इजाजत की बात की गई तब जेईएन ने अपने पद का रौब दिखाते हुए कहा कि आप कौन होते हैं। मौके की नजाकत को देखते हुए मोहल्ले वासियों ने गंगाशाहर थाने में फोन करके मौके पर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गा शंकर व्यास, जेपी व्यास,पार्षद मुकेश पंवार एवं मोहल्ले वासियों ने थानाधिकारी से उचित कार्रवाई करने की मांग की है।


