
बीकानेर: बारिश बनी आफत, उजड़ गए आशियाने, दब गया सामान





बीकानेर: बारिश बनी आफत, उजड़ गए आशियाने, दब गया सामान
बीकानेर। खाजूवाला क्षेत्र में मूसलाधार बरसात विशेषकर गरीबों के लिए आफत बनकर आई और कई लोगों के आशियाने भी उजड़ गए। गुरुवार देर रात्रि से शुक्रवार सुबह तक मूसलाधार बरसात ने पूरे क्षेत्र को तरबतर कर दिया। ग्राम पंचायत 7 पीएचएम के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि पंचायत में प्रेमप्रकाश भील व नारायण भील के मकान गिर गए। श्रवणराम सुथार, चूनाराम मेघवाल, केसराराम मेघवाल, नेताराम, भंवरलाल, धर्माराम मेघवाल व बेरियांवाली में तुलसीदेवी के कच्चे मकान धराशायी हो गए। घरों में रखा जरूरी सामान, बर्तन, बिस्तर तथा खाने-पीने की वस्तुएं ही मलबे में दब गई। माधोडिग्गी ग्राम पंचायत में भी कुछ लोगों के कच्चे मकान गिर गए।
कुछ लोगों के पक्के मकानों को भी नुकसान हुआ है। ग्राम पंचायत 17 केवाईडी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार सिंवर ने बताया कि पंचायत में नायबसिंह के पक्के मकान छत गिर गई और सामान मलबे में दब गया। शंकर टेलर, किशनाराम के मकान की भी मकान की छत गिर गई। वहीं 12 केवाईडी में मोहम्मद शरीफ के पक्के मकान की छत गिर गई। क्षेत्र की कई पंचायतों में ग्रामीणों के कच्चे मकानों की छतें और दीवारें गिर गई और पक्के मकानों को भी नुकसान हुआ है। प्रभावित लोगों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी तेज बरसात के आसार बने हैं और प्रशासन को अलर्ट मोड़ पर रहते हुए काम करना होगा। पटवारियों को क्षेत्र में भेज कर वास्तविक नुकसान हुआ है। उसकी रिपोर्ट बनाकर अधिकारियों तक पहुंचाई जाए। ताकि नुकसान का मुआवजा मिल सके।


